क्या राजयोग ध्यान विधि में अपने अंदर प्रकाश देखने के लिए ऐसी कोई विधि है जो बहुत तेज प्रकाश दिखाएं?
By वनिता कासनियां पंजाब?
राजयोग की विधि सत्य एवं प्रमाणित है | आज के समय मे लाखों लोग राजयोग के द्वारा दिव्य अनुभूतियाँ कर रहे है व अपने जीवन को पाँच विकारों से मुक्त कर रहे हैं | राजयोग विधि है प्रकाश स्वरूप आत्मा के प्रकाश स्वरूप परमात्मा से प्रकाश के देश परमधाम मे मिलन की | अनुभूति अपने पुरुषार्थ, अपनी भावना पर निर्भर करती है | ज्ञान से हमको समझ मिलती है किन्तु हमारी परमात्मा पिता के प्रति भावना उनके समीप ले जाती है और परमात्म पिता के प्यार की अनुभूति करती है |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें