किस राशि पर शनि ग्रह का सबसे ज्यादा दुष्प्रभाव पड़ता है? By वनिता कासनियां पंजाब ग्रहों के बदलते गोचर यानी कि ग्रहों की बदलती चाल के कारण शनि ग्रह का सबसे ज्यादा दुष्प्रभाव राशियों पर बदलता रहता है,जैसे वर्तमान में बात करें, तो मिथुन राशि वालों के ऊपर शनि की ढैया चल रही है,किसी भी समय दो राशियों पर शनि की ढैया एवं तीन राशि पर शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव रहता है, लेकिन यहां पर मिथुन राशि की बात करेंगे क्योंकि अष्टम भाव का शनि सबसे ज्यादा मिथुन राशि के लिए वर्तमान में खराब है,मिथुन राशि वालों के लिए अष्टम भाव में गोचर करते हुए शनि का प्रभाव काफी उतार-चढ़ाव वाला है, यद्यपि काफी कुछ मिथुन राशि वालों की कार्यप्रणाली पर निर्भर करता है,कुंडली में चलने वाली ग्रह दशा दुष्प्रभाव को कम भी कर सकती है इसलिए अंतिम निर्णय पूरी जन्मकुंडली देख कर ही करना चाहिए केवल राशि के आधार पर नहीं,मिथुन राशि वाले ध्यान रखें कार्य में षड्यंत्र का शिकार लोग आपको करने का प्रयास करेंगे इसलिए कार्य संपन्न करें और सीधे घर आएं,झगड़ा वाद विवाद कोर्ट कचहरी से संबंधित मामलों से भी दूर रहें तो बहुत अच्छा है, चित्र सोर्स गूगल इमेजेस । मूल स्रोत : इस उत्तर का मूल स्रोत है मेरा ग्रह नक्षत्रों का ज्ञान। जनवरी 2023 तक मिथुन राशि वालों को काफी सावधान रहने की आवश्यकता है। वर्तमान समय पर, सबसे ज्यादा मिथुन राशि पर शनि का दुष्प्रभाव है इसलिए केवल इसी राशि की चर्चा की गई है, बाकी की चर्चा अभी आगे करेंगे।
ग्रहों के बदलते गोचर यानी कि ग्रहों की बदलती चाल के कारण शनि ग्रह का सबसे ज्यादा दुष्प्रभाव राशियों पर बदलता रहता है,
- जैसे वर्तमान में बात करें, तो मिथुन राशि वालों के ऊपर शनि की ढैया चल रही है,
- किसी भी समय दो राशियों पर शनि की ढैया एवं तीन राशि पर शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव रहता है, लेकिन यहां पर मिथुन राशि की बात करेंगे क्योंकि अष्टम भाव का शनि सबसे ज्यादा मिथुन राशि के लिए वर्तमान में खराब है,
- मिथुन राशि वालों के लिए अष्टम भाव में गोचर करते हुए शनि का प्रभाव काफी उतार-चढ़ाव वाला है, यद्यपि काफी कुछ मिथुन राशि वालों की कार्यप्रणाली पर निर्भर करता है,
- कुंडली में चलने वाली ग्रह दशा दुष्प्रभाव को कम भी कर सकती है इसलिए अंतिम निर्णय पूरी जन्मकुंडली देख कर ही करना चाहिए केवल राशि के आधार पर नहीं,
मिथुन राशि वाले ध्यान रखें कार्य में षड्यंत्र का शिकार लोग आपको करने का प्रयास करेंगे इसलिए कार्य संपन्न करें और सीधे घर आएं,
झगड़ा वाद विवाद कोर्ट कचहरी से संबंधित मामलों से भी दूर रहें तो बहुत अच्छा है, चित्र सोर्स गूगल इमेजेस । मूल स्रोत : इस उत्तर का मूल स्रोत है मेरा ग्रह नक्षत्रों का ज्ञान। जनवरी 2023 तक मिथुन राशि वालों को काफी सावधान रहने की आवश्यकता है। वर्तमान समय पर, सबसे ज्यादा मिथुन राशि पर शनि का दुष्प्रभाव है इसलिए केवल इसी राशि की चर्चा की गई है, बाकी की चर्चा अभी आगे करेंगे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें