क्या मैं पुखराज रत्न की अंगूठी पहन सकता हूँ, यदि लग्नेश और खरेश बृहस्पति हैं तो? By वनिता कासनियां पंजाबसबसे पहले जवाब दिया गया: क्या मैं पुखराज रत्न की अंगूठी पहन सकता हूँ,यदि लग्नेश और खरेश ब्रह्मसपति है?पुखराज आप बिल्कुल धारण कर सकते हैं, जब कोई ग्रह लग्नेश होता है, उस ग्रह का रत्न धारण करने से व्यक्ति को विशेष सफलता मिलती है।ऐसा मैंने ज्योतिष शास्त्र में सीखा है परंतु जन्म कुंडली में बृहस्पति ग्रह कहां बैठा है, इस पर भी विचार करना अति आवश्यक है। साथ में कौन से ग्रह अथवा कितने ग्रह बृहस्पति ग्रह को देख रहे हैं और बाकी अन्य ग्रहों की स्थिति क्या है, इन सबको मिलाकर जो आखरी निष्कर्ष निकलता है वही परम सत्य होता है। मेरा ज्योतिष का ज्ञान ही उत्तर का मूल स्रोत है। चित्र सोर्स है गूगल इमेजेस।
क्या मैं पुखराज रत्न की अंगूठी पहन सकता हूँ, यदि लग्नेश और खरेश बृहस्पति हैं तो?
पुखराज आप बिल्कुल धारण कर सकते हैं, जब कोई ग्रह लग्नेश होता है, उस ग्रह का रत्न धारण करने से व्यक्ति को विशेष सफलता मिलती है।
ऐसा मैंने ज्योतिष शास्त्र में सीखा है परंतु जन्म कुंडली में बृहस्पति ग्रह कहां बैठा है, इस पर भी विचार करना अति आवश्यक है। साथ में कौन से ग्रह अथवा कितने ग्रह बृहस्पति ग्रह को देख रहे हैं और बाकी अन्य ग्रहों की स्थिति क्या है, इन सबको मिलाकर जो आखरी निष्कर्ष निकलता है वही परम सत्य होता है। मेरा ज्योतिष का ज्ञान ही उत्तर का मूल स्रोत है। चित्र सोर्स है गूगल इमेजेस।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें