अलौकिक शक्तियाँ कैसे प्राप्त की जा सकती हैं वनिता कासनियां पंजाब द्वारा जो ध्यान-साधना में नहीं उतरा, अपने सूक्ष्म से जिसका पाला तक पड़ा नहीं वह भला क्या जाने पारलौकिक सिद्धि और शक्तियों के बारे में | साल भर पहले मैं केवल भगवान को उठाया था उन पर पूरा विश्वास था लेकिन सिद्धि, शक्ति आदि से मेरा कोई लेना-देना नहीं और ना ही कोई विस्वास था लेकिन यह एक कड़वा सच है उनके लिए जो कहते हैं की सिद्धि, शक्ति जैसा कुछ नहीं है | पहला चमत्कार तो तभी होगा जब वह अपने सूक्ष्म से बोलेगा और जानेगा कि कैसे यह ब्रह्मांड एक अदृश्य आकाशीय तत्व से भर गया है और वह अस्पष्ट नहीं बल्कि दृश्य है बस अपना सूक्ष्म ज्ञान होगा। इमेज गूगल से (कंपनी) सबसे पहले तो आप पारलौकिक शक्ति की बात कर रहे हो अलौकिक शक्ति की नहीं | अब आते हैं सिद्धियां, शक्तियां, शक्तियां, आदि पर तो भाई मेरे मंत्र हैं कि पारलौकिक शक्ति क्यों चाहिए? हमारे बड़े-बुजुर्ग कहते हैं कि सिद्ध पुरुष तो समाज के सामने असली नहीं आते, वो कहां रहते हैं किसी को पता नहीं चलता और असली वो क्या कारण है कि समाज में नहीं आते?...
कुंडली वक्री ग्रह क्या होते हैं? ग्रहों की वक्र दृष्टि क्या होती हैं? By वनिता कासनियां पंजाब: आपको मालूम होगा कि ज्योतिषशास्त्र में हम भूकेंद्रित(geocentric model) लेते हैं, जिसमें पृथ्वी ब्रह्मांड के बीच में स्थित है, और सूर्य+सारे ग्रह, पृथ्वी के चक्कर लगाते हैं, पर असल में हमारा सौर्य मण्डल, सूर्य केंद्रित है, और सारे ग्रह, सूर्य के ही चक्कर लगाते हैं:—-> पर चूंकि, ज्योतिष शास्त्र, भूकेंद्रित मॉडल पे बना है, इसीलिए जब हम पृथ्वी को केंद्र में रख के देखते हैं, तो सूर्य और सारे ग्रह कुछ ऐसे चलते हुए मालूम चलते हैं:—→ तो अगर हम मंगल, धरती और सूर्य को बहुकेंद्रित और सूर्यकेंद्रित में साथ में देखे तो कुछ ऐसा होता है:—-> अब आपने कभी कार overtake तो की होगी, उसमें आप स्पीड में आगे वाली कार का पीछा करते हैं, फिर उसतक पहुचते हैं, और फिर उसको overtake करलेते हैं:—-> पर इसमें आखरी में ऐसा लगता है कि दूसरी कार पीछे जा रही है, जबकि वो भी आगे ही जारही है, बस आपने उसको पछाड़ दिया है, ऐसा ही बिल्कुल ग्रहों के साथ होता है, जो कि सूर्य के चक्कर लगा रहें हैं। पर क्यूंकी आपको उसको भूकेंद्रित होके देखते हैं, इसीलिए आपको लगता है कि वो पीछे जा रहें हैं, जिसको ग्रह का वक्री होना कहते हैं।। और जैसे ही सूर्य केंद्रित होने के कारण, पृथ्वी उससे आगे निकले गी, भूकेंद्रित मॉडल में, ग्रह पीछे जाते हुए दिखनी लगे गा, अर्थात वक्री हो जाएगा :→ इसीतरह, धरती से देखे जाने पे ग्रह वक्री होते हैं, वक्री ग्रह, बिल्कुल सामान्य ग्रह की तरह काम करते हैं, और उनकी दृष्टि भी मार्गी ग्रह के समान ही होती हैं, बस ज्योतिष में उनको मार्गी ग्रह से काफी शक्तिशाली माना जाता है, और यह माना जाता है, कि वो कुछ पूर्व कर्म को बैलन्स करने के लिए आपकी जन्म कुंडली में वक्री हुए हैं कुंडली
कुंडली वक्री ग्रह क्या होते हैं? ग्रहों की वक्र दृष्टि क्या होती हैं? By वनिता कासनियां पंजाब: आपको मालूम होगा कि ज्योतिषशास्त्र में हम भूकेंद्रित(geocentric model) लेते हैं, जिसमें पृथ्वी ब्रह्मांड के बीच में स्थित है, और सूर्य+सारे ग्रह, पृथ्वी के चक्कर लगाते हैं, पर असल में हमारा सौर्य मण्डल, सूर्य केंद्रित है, और सारे ग्रह, सूर्य के ही चक्कर लगाते हैं:—-> पर चूंकि, ज्योतिष शास्त्र, भूकेंद्रित मॉडल पे बना है, इसीलिए जब हम पृथ्वी को केंद्र में रख के देखते हैं, तो सूर्य और सारे ग्रह कुछ ऐसे चलते हुए मालूम चलते हैं:—→ तो अगर हम मंगल, धरती और सूर्य को बहुकेंद्रित और सूर्यकेंद्रित में साथ में देखे तो कुछ ऐसा होता है:—-> अब आपने कभी कार overtake तो की होगी, उसमें आप स्पीड में आगे वाली कार का पीछा करते हैं, फिर उसतक पहुचते हैं, और फिर उसको overtake करलेते हैं:—-> पर इसमें आखरी में ऐसा लगता है कि दूसरी कार पीछे जा रही है, जबकि वो भी आगे ही जारही है, बस आपने उसको पछाड़ दिया है, ऐसा ही बिल्कुल ग्रहों के साथ होता है, जो कि सूर्य के चक्कर लगा रहें हैं। पर क्यूंकी...