क्या ग्रह नक्षत्र हमारा भविष्य तय करते हैं? बाल वनिता महिला वृद्ध की अध्यक्ष श्रीमती वनिता कासनियां पंजाब आश्रम संगरिया राजस्थान द्वाराआकाश में हजारों लाखों मील दूर स्थित ग्रह नक्षत्रों का प्रभाव मनुष्यों के विचारों पर पड़ता है, जिससे उनका कार्य निर्धारण होता है, इन कार्यों के फलस्वरूप वर्तमान और भविष्य बन जाता है।यह सिद्ध हो चुका है कि विचार मस्तिष्क में पैदा नही होते बल्कि ये ब्रह्मांड से आते है।कुछ लोग ज्योतिष के प्रश्नों पर आकर यह लिखते हैं कि वह ग्रह नक्षत्र के प्रभाव को नहीं मानता, तो मैं यह उनसे पूछना चाह रहा हूं कि आप नहीं मानते हैं, कोई बात नहीं, जो लोग मानते हैं उन्हें मानने दीजिए। जो जिस चीज को सही मानता है, वह मानता रहेगा और जो नहीं मानता है, वह कभी नहीं मानेगा यह भी ग्रह प्रभाव के अंतर्गत आता है। इस उत्तर का मूल स्रोत है ज्योतिष जगत का मेरा ज्ञान। चित्र सोर्स है गूगल इमेजेस।
क्या ग्रह नक्षत्र हमारा भविष्य तय करते हैं?
बाल वनिता महिला वृद्ध की अध्यक्ष श्रीमती वनिता कासनियां पंजाब आश्रम संगरिया राजस्थान द्वारा
आकाश में हजारों लाखों मील दूर स्थित ग्रह नक्षत्रों का प्रभाव मनुष्यों के विचारों पर पड़ता है, जिससे उनका कार्य निर्धारण होता है, इन कार्यों के फलस्वरूप वर्तमान और भविष्य बन जाता है।
यह सिद्ध हो चुका है कि विचार मस्तिष्क में पैदा नही होते बल्कि ये ब्रह्मांड से आते है।
कुछ लोग ज्योतिष के प्रश्नों पर आकर यह लिखते हैं कि वह ग्रह नक्षत्र के प्रभाव को नहीं मानता, तो मैं यह उनसे पूछना चाह रहा हूं कि आप नहीं मानते हैं, कोई बात नहीं, जो लोग मानते हैं उन्हें मानने दीजिए। जो जिस चीज को सही मानता है, वह मानता रहेगा और जो नहीं मानता है, वह कभी नहीं मानेगा यह भी ग्रह प्रभाव के अंतर्गत आता है। इस उत्तर का मूल स्रोत है ज्योतिष जगत का मेरा ज्ञान। चित्र सोर्स है गूगल इमेजेस।
Nice
जवाब देंहटाएं