क्या है शिवजी की तीसरी आँख का रहस्य? By वनिता कासनियां पंजाब ये हमारे भारत की विशेषता रही है कि काफी सारी वैज्ञानिक घटना ओ को सामान्य मनुष्य की समज के लिए भगवान या कहानी का स्वरूप दे दिया जाए ।शिवजी की तीसरी आंख और कुछ नही बल्कि हमारे दोनों आंख की भौहों के बीच मे दिमाग के अंदर नीचे की और आयी हुई पिनियल ग्रंथि है, जो आध्यात्मिक सुप्त अवस्था में है ।मनुष्य जब कुछ समय के अभ्यास के बाद जब ये ग्रंथि को जाग्रत कर लेता है तब ये ग्रथि में से निकला हुआ अंतःस्राव मनुष्य को काफी सारी अलौकिक शक्तियां प्रदान करता है । मनुष्य उसे चमत्कार कहता है किंतु ये पूर्ण रूप से वैज्ञानिक है।पुराने इजिप्त के वासियों को भी इस बात का ज्ञान था।वो लोग इसको “होरस की आंख” कहते थे ।Image source: Googleआपका धन्यवादओम नमः शिवाय ।What is the secret of Shiva's third eye? By Vnita Kasnia PunjabIt has been the specialty of our India that many scientific phenomena should be given the form of God or story for the understanding of common man.Shi
क्या है शिवजी की तीसरी आँख का रहस्य? By वनिता कासनियां पंजाब ये हमारे भारत की विशेषता रही है कि काफी सारी वैज्ञानिक घटना ओ को सामान्य मनुष्य की समज के लिए भगवान या कहानी का स्वरूप दे दिया जाए । शिवजी की तीसरी आंख और कुछ नही बल्कि हमारे दोनों आंख की भौहों के बीच मे दिमाग के अंदर नीचे की और आयी हुई पिनियल ग्रंथि है, जो आध्यात्मिक सुप्त अवस्था में है । मनुष्य जब कुछ समय के अभ्यास के बाद जब ये ग्रंथि को जाग्रत कर लेता है तब ये ग्रथि में से निकला हुआ अंतःस्राव मनुष्य को काफी सारी अलौकिक शक्तियां प्रदान करता है । मनुष्य उसे चमत्कार कहता है किंतु ये पूर्ण रूप से वैज्ञानिक है। पुराने इजिप्त के वासियों को भी इस बात का ज्ञान था। वो लोग इसको “होरस की आंख” कहते थे । Image source: Google आपका धन्यवाद ओम नमः शिवाय । What is the secret of Shiva's third eye?By Vanitha Kasniya PunjabIt has been the specialty of our India that many scientific phenomena should be given the form of God or story for the understanding of common man.Shi